झांसी: नवरात्रि मे पूजा ना कर पाने के कारण महिला ने की आहात्मत्या

by chahat sikri
महिला ने की आहात्मत्या

झांसी, 4 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला ने कथित तौर पर महिना आने के कारण नवरात्रि मे पूजा करने में असमर्थ होने के कारण आत्महत्या कर ली है। 36 वर्षीय प्रियांशा सोनी को जहर खाने के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

प्रियांशा सोनी अपने पति मुकेश सोनी और अपनी दो बेटियों, साढ़े तीन साल की जानवी और ढाई साल की मानवी के साथ रहती थी।

मुकेश का बयान

मुकेश के अनुसार प्रियांशा नवरात्रि की तैयारी में बहुत व्यस्त थी और इस त्यौहार के प्रति बहुत समर्पित थी। हालांकि पहले ही दिन उसे महिना शुरू हो गया जिसके कारण वह व्रत और पूजा नहीं कर पाई थी। इससे वह भावनात्मक रूप से व्याकुल हो गई थी । मुकेश द्वारा उसे सांत्वना देने के प्रयासों के बावजूद वह बेसुध रही।

उसके पति ने कहा वह कहती रही कि देवी के आने पर वह पूजा शुरू कर देगी। उसने मुझसे पूजा का सारा सामान लाने को कहा था।जो मैंने लाकर दिया। लेकिन पहले दिन उसे महिना आ गया और वह पूजा नहीं कर सकी। मैंने उसे समझाया कि यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं कर सकी। उसे लगा कि उसने कुछ महत्वपूर्ण खो दिया है ।

अगले दिन जब मुकेश अपनी दुकान पर था।  तब प्रियांशा ने कथित तौर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। इसका पता चलने पर परिवार उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर कर दी थी ।

बाद में उसे छुट्टी दे दी गई और घर ले आया गया था। हालांकि उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई जिसके चलते उसके परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस के अनुसार

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने प्रियांशा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

झांसी सिटी पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया  कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने जहर खा लिया है। उसके पति ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।

यह भी देखे: बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार का हुआ मुंबई में निधन

You may also like