वानखेड़े स्टेडियम के मर्चेंडाइज स्टोर से लाखों की जर्सी चोरी, मामला दर्ज

by Manu
वानखेड़े स्टेडियम

मुंबई, 29 जुलाई 2025: मुंबई के मशहूर वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई के आधिकारिक मर्चेंडाइज स्टोर से 6.52 लाख रुपये कीमत की 261 आईपीएल जर्सियों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं।

मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में एक सुरक्षा प्रबंधक, फारुख असलम खान, के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीसीसीआई के कर्मचारी हेमांग भरत कुमार अमीन, जो महिम में रहते हैं और वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई कार्यालय में काम करते हैं, ने 17 जुलाई को शिकायत दर्ज की। उनके मुताबिक, यह चोरी 13 जून 2025 को हुई थी।

अमीन ने बताया कि मीरा रोड ईस्ट के गौरव एक्सेलेंसी में रहने वाला फारुख, जो सुरक्षा मैनेजर के तौर पर काम करता है, ने स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर स्थित मर्चेंडाइज स्टोर में बिना इजाजत घुसकर चोरी की। यह स्टोर फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखे: Rohit Sharma Stand: वानखेड़े स्टेडियम में हुआ रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन

You may also like