Jaunpur Accident: जौनपुर में पलटी सवारियों से भरी बस, 4 लोगों की मौत

by Manu
जौनपुर Accident

जौनपुर, 30 मई 2025: वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र में शंभूगंज बाजार के पास शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। घनश्यामपुर से जौनपुर की ओर जा रही कुमार बस सर्विस की एक प्राइवेट बस, जिसमें करीब 40 सवारियां थीं, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दाहिनी ओर पलट गई।

इस भीषण दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों में से केवल 52 वर्षीय नेमा देवी, निवासी गोपीपुर टेढ़वा, की पहचान हो सकी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का स्टेयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बस के नीचे दबे यात्रियों की चीख-पुकार से इलाका गूंज उठा।

सूचना मिलते ही बक्शा थाना प्रभारी लक्ष्मण विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से यात्रियों को मलबे से निकाला गया और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक हाईवे पर यातायात बाधित रहा और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखे: लखनऊ में बिहार से दिल्ली जा रही बस में लगी आग, 5 लोग जिंदा जले

You may also like