तेज गेंदबाजी के डॉन ब्रैडमैन हैं जसप्रीत बुमराह, एडम गिलक्रिस्ट ने ऐसा क्यों कहा?

by Manu
जसप्रीत बुमराह रिकार्ड

IPL 2025 में शुरुआत में जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पहले 4 मैच नहीं खेल सके थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के पांचवें मैच में वापसी की और तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बुमराह के आने के बाद से मुंबई की टीम ने 7 में से 6 मैच जीते हैं। बुमराह ने राजस्थान रॉयल्स को 12 साल बाद उसके घरेलू मैदान पर हराने में भी अहम भूमिका निभाई।

1 मई को खेले गए इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 3.8 की इकॉनमी से सिर्फ 15 रन दिए और 2 विकेट लिए। बुमराह की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट भी हैरान हैं। उन्होंने बुमराह को गेंदबाजी का ब्रैडमैन बताया है।

जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के डॉन ब्रैडमैन- एडम गिलक्रिस्ट

जसप्रीत बुमराह के प्रभाव को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर और कमेंटेटर एडम गिलक्रिस्ट ने गेंदबाजी में बुमराह की तुलना महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से की है। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच का विश्लेषण करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह शायद अब तक के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं।’ जब आप आंकड़ों और विभिन्न परिस्थितियों को देखते हैं जिनमें उन्हें अपने कौशल का प्रदर्शन करना पड़ता है, तो मुझे लगता है कि यदि आप सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के आंकड़ों की तुलना उनके साथियों के साथ करें, तो वह उनसे कहीं आगे हैं।

आईपीएल 2025 में उन्होंने अब तक 7 मैचों में 69 डॉट बॉल फेंकी हैं। इसका मतलब है कि हर मैच में वह 24 में से करीब 10 डॉट बॉल फेंक रहे हैं। खलील अहमद और जोश हेजलवुड ही दो ऐसे गेंदबाज हैं जो डॉट बॉल के मामले में उनसे आगे हैं। जबकि बुमराह ने प्रति ओवर केवल 6.96 रन दिए हैं। बुमराह ने इस सीजन में 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

ये भी देखे: RR बनाम MI: मुंबई की राजस्थान पर बड़ी जीत,100 रनों से हराया, RR प्लेऑफ से बाहर

You may also like