जम्मू कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

by Manu
त्राल मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर, 13 मई 2025: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के जैनापोरा (जिनपाथर) केलर इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था, जिसके बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि दो अन्य के अभी भी घिरे होने की खबर है। इलाके को पूरी तरह घेर लिया गया है और ऑपरेशन जारी है।

यह मुठभेड़ 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की कार्रवाइयों का हिस्सा है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे। इस ऑपरेशन के बाद से सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

शोपियां में सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर भी जारी किए हैं, जिन पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। ये पोस्टर दक्षिण कश्मीर के सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं। सुरक्षाबल कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसमें स्थानीय लोगों की मदद भी ली जा रही है।

हालांकि, पहलगाम हमले के मुख्य आतंकियों का अभी तक सटीक ठिकाना नहीं मिल सका है।मौजूदा मुठभेड़ में अभी तक किसी अतिरिक्त आतंकी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

ये भी देखे: जम्मू-कश्मीर के सांबा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने 7 आतंकी मार गिराए

You may also like