जम्मू एयरपोर्ट बंद, जम्मू-उधमपुर से दिल्ली के लिए शुरू की गई तीन स्पेशल ट्रेन

by Manu
स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली, 09 मई 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और 7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिशों के बाद, भारतीय रेलवे ने जम्मू और उधमपुर से दिल्ली के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह कदम जम्मू क्षेत्र में नागरिकों की बढ़ती आवाजाही, सुरक्षा चिंताओं, और सार्वजनिक परिवहन में व्यवधान के कारण लिया गया है। इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच भी शामिल हैं, ताकि बिना रिजर्वेशन वाले यात्री भी यात्रा कर सकें।

स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल:

ट्रेन नंबर 04612 (जम्मू से दिल्ली): जम्मू से सुबह 10:45 बजे चलेगी। इस ट्रेन में 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित कोच होंगे, जो यात्रियों को दिल्ली तक सुरक्षित पहुंचाएगी।

वंदे भारत स्पेशल ट्रेन (उधमपुर से दिल्ली) उधमपुर से दोपहर 12:45 बजे, जम्मू से लगभग 1:45 बजे निकलेगी। 20 कोच वाली यह वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित होगी, जो तेज और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी।

एलएचबी स्पेशल ट्रेन (जम्मू से दिल्ली) जम्मू से 22 कोच वाली यह पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन लंबी दूरी की हाई-स्पीड (एलएचबी) रेक से सुसज्जित होगी।

ये विशेष ट्रेनें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 6-7 मई को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण स्थिति के जवाब में चलाई जा रही हैं। ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के जवान तैनात किए गए हैं ताकि यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित हो।
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम शेड्यूल और सीट उपलब्धता के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctc.co.in) या रेल यात्री ऐप पर जांच करें।

ये भी देखे: भारत-पाक तनाव के बाद भारत के 24 हवाई अड्डे बंद, देखे नाम

You may also like