27
जालंधर, 22 सितंबर 2025: जबरन वसूली के एक मामले में लंबे समय से जेल की हवा खाने वाले जालंधर विधायक रमन अरोड़ा को आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनकी बेल याचिका पर सुनवाई के बाद जमानत मंजूर कर ली, लेकिन इसके बदले उन्हें 25,000 रुपये का बॉन्ड जमा करना पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक, रमन अरोड़ा को एक पार्किंग ठेकेदार से जबरन पैसों की वसूली के आरोप में जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वे लगातार कोर्ट की कचहरी का चक्कर लगा रहे थे, और जांच के दौरान पुलिस ने कई बार रिमांड भी लिया। इस दौरान उनके वकीलों ने कोर्ट में बेल के लिए अर्जी डाली, जिस पर फैसला सुनाते हुए जज ने उन्हें फिलहाल रिहा करने का आदेश दे दिया है।
ये भी देखे: AAP विधायक रमन अरोड़ा की जमानत याचिका पर 19 सितंबर को होगी सुनवाई