जयराम ठाकुर ने साधा सरकार पर निशाना, अधिकारीयों की मनमानी से सीएम बेबस

by Manu
जयराम ठाकुर

शिमला, 15 नवंबर 2025: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मनमानी के आगे मुख्यमंत्री कुछ नहीं कर पा रहे है।

ठाकुर ने शिमला से बयान जारी कर बताया कि सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार स्थायी नौकरियां नहीं दे रही। आउटसोर्स भर्ती में भी लापरवाही बरत रही है।

ठाकुर ने कहा कि, आउटसोर्स प्रक्रिया इसी लिए चला रहे ताकि बिजली मित्र पशु मित्र और रोगी मित्र जैसे पदों में घोटाला हो सके। उन्होंने आगे कहा कि कभी फिनाइल बेचने वाली कंपनियों को नर्सों की भर्ती सौंपी, कभी कोई और चाल चली।

ये भी देखे: पंचायत चुनाव पर जयराम ठाकुर का सीधा हमला, सरकार जनता को बेवकूफ बना रही

You may also like