पटियाला, 10 अप्रैल : जागते रहो यूथ क्लब गांव बिशनगढ़ सम्बन्धित नेहरू युवा केंद्र पटियाला ( भारत सरकार) ने श्रीमान संत बाबा घडामां वालों की वार्षिक 27वीं बरसी को समर्पित गांव खेड़ा गजू में रक्तदान कैंप लगाया गया, जिसका रस्मी उद्घाटन मनिन्दर सिंह और सुखविन्दर सिंह ने खूनदान करके किया। यह खूनदान कैंप प्रधान मल ङ्क्षसह, मैंबर कृपाल ङ्क्षसह, सरपंच जवाहर लाल की योग अगुवाई में लगाया गया, जिसमें 53 रक्तदानियों ने खूनदान करके बाबा जी को श्रद्धा के फूल भेंट किए। इस मौके कवि सुखविन्दर सिंह सुख चौर वाले द्वारा समूह रक्तदानियों को मग व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मनिंदर ङ्क्षसह ने आए टीम मैंबरों, रक्तदानियों का धन्यवाद किया। इस मौके संत बाबा बंत ङ्क्षसह मदनपुर वाले, संत बाबा गुरदेव ङ्क्षसह कार सेवा बनूड़ वाले, संत बाबा कुलदीप ङ्क्षसह नानकसर मजारी वाले, भाई अमनदीप ङ्क्षसह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले, प्रधान मल ङ्क्षसहह, मैंबर कृपाल सिंह, सरपंच जजवाहर लाल आदि मौजूद थे।
जागते रहो यूथ क्लब ने गांव खेड़ा गजू में लगाया रक्तदान शिविर
40