गाजा में फिर इस्राइली हमला, हमास के वरिष्ठ कमांडर राएद सईद की मौत

by Manu
गाजा स्कूल हमला

गाजा, 13 दिसंबर 2025: इस्राइली सेना ने शनिवार को गाजा सिटी में एक कार पर ड्रोन हमला किया है। इस्राइली अधिकारियों ने दावा किया कि हमले में हमास के वरिष्ठ कमांडर राएद सईद मारा गया। राएद को 7 अक्टूबर 2023 के इस्राइल पर हमलों के प्रमुख योजनाकारों में गिना जाता है। वह हमास की सशस्त्र शाखा अल-कासम ब्रिगेड्स के ऑपरेशंस और हथियार उत्पादन प्रमुख थे। इस्राइली मीडिया और अधिकारियों ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी।

हमास ने राएद की मौत की पुष्टि नहीं की। संगठन ने बयान जारी कर कहा कि गाजा सिटी के बाहर एक सिविलियन वाहन पर हमला हुआ। यह अक्टूबर में लागू संघर्षविराम का स्पष्ट उल्लंघन है। हमास ने इसे निंदा करते हुए कहा कि इस्राइल जानबूझकर ट्रूस को कमजोर कर रहा है।

राएद सईद हमास की सैन्य विंग में दूसरे सबसे वरिष्ठ कमांडर थे। इज अल-दीन अल-हद्दाद के बाद उनका नंबर आता था। वह पहले गाजा सिटी बटालियन के प्रमुख थे। इस्राइली दावे के मुताबिक वह हथियार उत्पादन और हमास की क्षमताएं बहाल करने में लगा था।

ये भी देखे: इजरायल का गाजा में नया सैन्य अभियान, हमास के खिलाफ 50,000 सैनिकों की तैनाती

You may also like