youth as Civil Defense Volunteers: नौजवानों को सिवल डिफेंस वालंटियरों के तौर पर भर्ती होने का न्योता

by TheUnmuteHindi
Defence

संगरूर, 15 मई 2025 :youth as Civil Defense Volunteers:  युवक मामलों और खेल मंत्रालय, भारत सरकार देश भर के नौजवानों को मेरा भारत सिवल डिफेंस वालंटियरों के तौर पर भरती होने के लिए सक्रियता के साथ एकजुट कर रहा है। यह देश व्यापक न्योता नौजवान नागरिकों को राटष्ट्रीय उदेश में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए, खास करके एमरजैंसी और संकट दौरान, सशक्त बनाने के एक ठोस यत्न का हिस्सा है।

इस पहलकदमी का उदेश एक अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त, जवाबदेह और स्व- सेवक बल बनाना है, जो कुदरती आफतों, हादसों, जनतक एमरजैंसी और अन्य स्थितियों के समय सिवल प्रशासन का सहायक होकर काम कर सके। यह जानकारी सांझी करते जिला यूथ अफसर, मेरा भारत, श्री राहुल सैनी ने बताया कि मौजूदा हालात और उभर रही सुरक्षा चिंताएं के मद्देनजर, एक मजबूत, भाईचारा- आधारित प्रतिक्रिया विधि स्थापित करने की जरूरत है।

यहां करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अधिकारत मेरा भारत पोर्टल के द्वारा सरल और पहुंचयोग है। यह नौजवानों के लिए आगे आने और इस राष्ट्री उदेश के लिए सभी रूचि रखने वाले नौजवानों/ जनता को एकजुट करने का एक स्पष्ट न्योता है।

यह भी देखें : हिमाचल की टैक्सी और ट्रक यूनियन का का एलान, सेना के जवानों को मुफ्त बाॅर्डर तक पहुंचाएगी

You may also like