डीसी द्वारा सभी स्कूलों में रोड़ सेफ्टी नोडल अफसर लगाने के निर्देश

by TheUnmuteHindi
DC

पटियाला, 15 मई 2025 : डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पटियाला जिले में सडक़ी दुर्घटनाओं का संख्या जीरो पर लाने के लिए जिले का ट्रैफिक पलाण तैयार किया जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग की गलती या लापरवाही कारण कोई सडक़ दुर्घटना होती है तो इस की जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी। वह रीजनल ट्रांसपोर्ट अफसर बबनदीप सिंह की तरफ से करवाई गई रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे थे।

1 जून को लगेगी वर्कशाप

उन्होंने कहा कि लोगों में ट्रैफिक नियमों सम्बन्धित जागरूकता पैदा करने के लिए और छोटी लापरवाहियों के कारण होने वाली बड़ी दुर्घटनाओं सम्बन्धित लोगों को सुचेत करने के मकसद के साथ पटियाला में 1 जून को रोड सेफ्टी वर्कशाप लगाई जाएगी, जिसमें माहिरों की तरफ से ट्रैफिक नियमों सम्बन्धित जानकारी दी जाएगी और लोगों को जागरूक किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि भुपिन्दरा रोड़, सरकारी रजिन्दरा अस्पताल, थापर कालेज, मनीपाल अस्पताल नजदीक लगने वाली रेहडिय़ों को रैगुलेट करवाया जाये जिससे ट्रैफिक में किसी किस्म की समस्या न आए। उन्होंने कहा कि सुबह समय स्कूलों के लगने समय और दोपहर समय पर छुट्टी समय ट्रैफिक की तरफ विशेष ध्यान दिया जाये।

यह भी देखें : उपायुक्त ने नालों में अनुपचारित पानी के बहाव का आकलन किया

You may also like