चंडीगढ़, 14 जुलाई 2025: चंडीगढ़ में DRDO (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) कार्यालय में सोमवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही इमारत में अफरा-तफरी मच गई और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
चंडीगढ़ पुलिस, सेना, और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड द्वारा इमारत की गहन तलाशी ली जा रही है, और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर बुला ली गई हैं। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग दहशत में हैं, और सुरक्षा के लिए क्षेत्र को खाली कराया गया है।
फिलहाल, जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं।
ये भी देखे: Bomb Threat: दिल्ली के दो स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप