Indore Case: गाजीपुर में इतनी दिन कहा रुकी सोनम, जाने किसने की मदद

by Manu
सोनम और राज

गाजीपुर, 12 जून 2025: Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर कपल केस में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। मेघालय पुलिस ने पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। अब राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सनसनीखेज दावा किया है कि सोनम को फरार होने में राज कुशवाहा ने मदद की। विपिन के मुताबिक, सोनम पहले इंदौर में रुकी, फिर उत्तर प्रदेश में राज की बहन के घर छिपी। इस दौरान तीन अन्य लोगों ने भी उसकी मदद की।

विपिन ने यह भी कहा कि इस मामले में एक और किरदार का खुलासा होना बाकी है, जो अभी तक सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि एक महिला ने सोनम को दो लोगों के साथ वाराणसी में देखा था, जिससे शक गहराता है कि राज के अलावा कोई और भी इस साजिश में शामिल हो सकता है।

मेघालय पुलिस को सोनम पर कैसे हुआ शक ?

मेघालय पुलिस के डीआईजी के अनुसार, सोनम ने 23 मई को अपना मंगलसूत्र और अंगूठी एक बैग में छोड़ दी थी, जो पुलिस ने होम स्टे से बरामद किया। इस बैग के मिलने के बाद ही उस पर शक गहराया, क्योंकि पुलिस को लगा कि नई-नवेली दुल्हन अपना मंगलसूत्र बैग में कैसे छोड़ सकती है। पूछताछ में सोनम ने कबूल किया कि वह हत्या के बाद बैग लेकर भागना चाहती थी, लेकिन बैग स्कूटर की डिक्की में नहीं रख सकी और राजा ने उसे होम स्टे पर ही छोड़ दिया।

सोनम ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका शुरुआती इरादा हत्या को हादसा दिखाने का था। वह फोटोशूट के बहाने राजा को धक्का देकर खाई में गिराना चाहती थी। लेकिन जब विक्की और आकाश ने धक्का नहीं दिया, तो वह उन पर गुस्सा हुई और इशारा किया। इसके बाद विशाल ने राजा पर हमला किया। राजा ने विरोध किया, जिसके बाद दूसरा जानलेवा वार किया गया।

ये भी देखे: सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा की पहली तस्वीर आई सामने, जाने कौन है राज कुशवाहा?

You may also like