बम की सूचना के बाद कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

by Manu
IndiGo flight

नागपुर, 17 जून 2025: कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 2706 को मंगलवार सुबह 9:20 बजे बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान के उतरते ही सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। नागपुर पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर विमान की गहन जांच शुरू की।

नागपुर के डीसीपी लोहित मातानी ने बताया कि अभी तक इंडिगो विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन सतर्कता बरतते हुए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं। धमकी की सत्यता की जांच जारी है, और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

ये भी देखे: एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी मिलने के बाद मुंबई वापस लौटना पड़ा

You may also like