भारत के 10 उपग्रह सुरक्षा के लिए लगातार कर रहे निगरानी, इसरो चीफ का बयान

by Manu
इसरो

नई दिल्ली, 12 मई 2025: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख वी. नारायणन ने बताया कि देश की सुरक्षा के लिए इसरो के 10 उपग्रह 24 घंटे रणनीतिक निगरानी में जुटे हैं। रविवार को इंफाल में सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये उपग्रह देशवासियों की सुरक्षा और रणनीतिक जरूरतों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इसरो चीफ नारायणन ने कहा, “हमारे पड़ोसियों की स्थिति से आप सभी वाकिफ हैं। ऐसे में देश की सुरक्षा के लिए उपग्रहों का इस्तेमाल जरूरी है। हम 7,000 किलोमीटर के दायरे और पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र पर नजर रख रहे हैं। यह काम बिना उपग्रहों और ड्रोनों के संभव नहीं है।”

यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद शनिवार शाम को युद्धविराम की घोषणा हुई। सेना ने बताया कि रविवार रात सीमा पर पूरी तरह शांति रही और कोई गोलीबारी नहीं हुई।

ये भी देखे: DGMO की बातचीत से पहले पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, CDS, NSA समेत तीनों सेना प्रमुख पहुंचे

You may also like