नई दिल्ली,19 जून 2025: गर्मी का सीज़न आते ही समर वेकेशन की तैयारियाँ भी शुरू हो जाती हैं। लोग ट्रेवल की योजना बनाना शुरू कर देते हैं। इस बिच रेलवे भी यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की व्यवस्था करता है। इस बार भी गर्मी का सीजन शुरू होने के बाद अंबाला रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए कई समर स्पेशल ट्रेनें शुरू की थीं। (चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, बठिंडा-बनारस एक्सप्रेस,बनारस-बठिंडा समर स्पेशल ट्रेन)
लेकिन इन ट्रेनों में बहुत कम लोगों ने यात्रा की। जिसके कारण रेलवे ने इन ट्रेनों को थोड़े समय में ही रद्द करने का फैसला लिया। हालाँकि इस समय में आमतौर पर भीड़ देखने को मिलती है, लेकिन इस बार यात्रियों की संख्या बेहद कम रही।
कुछ यात्रियों को हो सकती है परेशानी
लखनऊ जैसे लंबे सफर करने वाले यात्री ज़्यादातर इन्हीं ट्रेनों का उपयोग करते थे। लेकिन अब रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जिसके चलते कुछ यात्रियों को परेशानी हो सकती है।
रेलवे प्रशासन का बयान
अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम नवीन कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि गर्मी के सीजन को देखते हुए यात्रियों के लिए कुछ प्री-प्लांड समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था। लेकिन इनमें यात्रियों की संख्या बहुत कम रही। बुकिंग काम होने के कारण इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की मई से जुलाई के बीच ये ट्रेनें सप्ताह में तीन बार चलाई जा रही थीं, लेकिन ज्यादा टिकट की बुकिंग नहीं हुई। जिस कारण इन्हें रद्द कर दिया गया।
दैनिक ट्रेनों पर नहीं होगा असर
रेलवे प्रशासन का कहना है की इन ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इन रूट्स पर जो नियमित ट्रेनें पहले से चल रही हैं, उनका संचालन जारी रहेगा।
यह भी पढ़े: हरियाणा के इन गावों में होंगे विकास कार्य, नायब सैनी ने किया बड़ा ऐलान