India Pakistan Ceasefire News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनने के बाद आज दोपहर 12 बजे दोनों देशों के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) की अहम बैठक होने जा रही है। भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान की ओर से मेजर जनरल काशिफ चौधरी इस बातचीत में हिस्सा लेंगे। यह बैठक 10 मई को युद्धविराम की घोषणा के बाद हो रही है।
दरअसल, 10 मई को पाकिस्तान के DGMO ने भारत को युद्ध टालने का प्रस्ताव दिया था, जिसके कुछ घंटों बाद दोनों पक्षों ने आधिकारिक तौर पर सीजफायर की घोषणा कर दी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि DGMO स्तर की अगली वार्ता 12 मई को होगी।
बता दें कि इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने साफ किया कि इन हमलों में सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया और आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
ये भी देखे: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मध्यस्थता का दावा किया