भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र में पाक को दिया करारा जवाब

कहा, अंतर्राष्ट्रीय मदद पर टिका एक नाकाम देश

by TheUnmuteHindi
भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र में पाक को दिया करारा जवाब

भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र में पाक को दिया करारा जवाब
कहा, अंतर्राष्ट्रीय मदद पर टिका एक नाकाम देश
नई दिल्ली, 27 फरवरी : भारत ने बुधवार को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 58वें नियमित सत्र में उत्तर देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को करार जवाब दिया। भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय मदद पर टिका एक नाकाम देश कर्तव्यनिष्ठा से अपने सैन्य-आतंकवादी गठजोड़ द्वारा फैलाए गए झूठ को आगे बढ़ाता है। क्षीतिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान का नेतृत्व उस झूठ को आगे बढ़ाता है जिसे वहां की सेना फैलाती है। पाकिस्तान के कानून मंत्री नजीर तरार ने आरोप लगाया था कि भारत जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। क्षीतिज त्यागी इन्हीं आरोपों का जवाब दे रहे थे। त्यागी ने कहा कि यह दुखद है कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर और भारत को लेकर झूठ फैला रहा है। त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि ओआईसी (इस्लामी सहयोग संगठन) जैसे मंचों का मजाक बना रहे हैं। त्यागी ने कहा- ‘पाकिस्तान ओआईसी का इस्तेमाल अपने मुखपत्र की तरह कर रहा है।’ मानवाधिकार परिषद में त्यागी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत के अभिन्न अंग थे और रहेंगे।

You may also like