नई दिल्ली, 28 अप्रैल : India bans YouTube channels : केंद्र की भारत सरकार ने भडक़ाउ सामग्री दिखाने तथा झूठी खबर देने के कारण कुछ यूटयूब चेनलों youtube channel पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के अनुसार सरकार ने गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज और जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध bans लगा दिया है। जानकारी के अनुसार यह निर्णय जम्मू-कश्मीर jammu kashmir के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले terror attack के मद्देनजर गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद लिया गया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
बीबीसी को भेजा औपचारिक पत्र
सरकार ने पहलगाम त्रासदी पर अपनी रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को उग्रवादी कहने पर बीबीसी BBC को एक औपचारिक पत्र भी भेजा है। अधिकारियों ने कहा, गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार Centre Govt. ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना terror attack की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना army और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भडक़ाऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों youtube channel पर प्रतिबंध लगा दिया है।
एनआईए ने तेज की तलाशी
वहीं दूसरी ओर 23 अप्रैल से हमला स्थल पर तैनात राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की टीमों ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है। इस हमले के बाद सेना हाई अलर्ट पर है और आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए कई तलाशी अभियान चला रही है तथा अलर्ट की स्थिति अभी भी बरकरार है।
यह भी देखें : पाकिस्तानी हिंदुओं का वीजा रद्द नहीं होगा, भारत सरकार का बड़ा ऐलान