स्वतंत्रता दिवस 2025: देहरादून में परेड ग्राउंड पर राज्य स्तरीय समारोह, पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

by Manu
देहरादून स्वतंत्रता दिवस

देहरादून, 14 अगस्त 2025: देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को देखते हुए पुलिस ने विशेष यातायात प्लान जारी किया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परेड ग्राउंड के आसपास का क्षेत्र जीरो-जोन घोषित किया गया है, जहां किसी भी वाहन, ठेली या रेहड़ी के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को परेड ग्राउंड का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात संचालन, बिजली, स्वच्छता, पेयजल और स्वागत-सत्कार जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए।

पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात प्लान का पालन करें और समारोह के सुचारू संचालन में सहयोग करें।

ये भी देखे: चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सैक्टर-17 परेड ग्राउंड के पास ट्रैफिक ADVISORY जारी

You may also like