IND vs OMN Asia Cup Highlights: भारत ने एशिया कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में ओमान को 21 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार 188 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जो टूर्नामेंट का अब तक का सबसे ऊंचा स्कोर साबित हुआ। ओमान की टीम ने पीछा करते हुए जबरदस्त संघर्ष किया और 167 रन तक पहुंच गई, लेकिन आखिर में 21 रन से पीछे रह गई।
ओमान के बल्लेबाजों ने एक पल के लिए तो भारतीय फैंस की सांसें रोक दी थीं। खासकर आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा की शानदार 93 रनों की साझेदारी ने मैच को कांटे का बना दिया था। दोनों ने अर्धशतक जड़कर ओमान को जीत के बेहद करीब ले आए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंत में कमाल दिखा दिया।
आमिर कलीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
इस बीच, आमिर कलीम ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 43 साल और 303 दिन की उम्र में उन्होंने टी20 एशिया कप में फिफ्टी लगाई। इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बनने का कारनामा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी के पास था, जिन्होंने इसी एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ 40 साल 260 दिन की उम्र में यह कमाल किया था।
ये भी देखे: SL vs AFG: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, सुपर-4 में पहुंची