यूटयूबर रणवीर इलाहबादिया के मामले में कोर्ट ने लगाई फटकार
बिना इजाजत देश से नहीं जा सकते बाहर
नई दिल्ली। यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया द्वारा समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में दिए गए विवादित बयान को लेकर कोर्ट द्वारा जमकर फटकार लगाई गई है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने कहा कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है। ऐसे व्यक्ति का केस हम क्या सुनें। पेरेंट्स को लेकर भद्दा मजाक करने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट मे सुनवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार अब समय रैना ने बुधवार को पहली बार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी। हालांकि, उन्होंने अब तक माफी नहीं मांगी है। एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए समय रैना ने लिखा, ‘जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडियाज गॉट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद। जानकारी के अनुसार अदालत ने आगे कहा, जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा। कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वो बिना उनकी इजाजत लिए देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। यूट्यूबर को उनका पासपोर्ट पुलिस थाने में जमा करने को कहा गया है।
यूटयूबर रणवीर इलाहबादिया के मामले में कोर्ट ने लगाई फटकार
बिना इजाजत देश से नहीं जा सकते बाहर
54