रोहतक में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर महिला से 12 लाख की ठगी, टेलीग्राम लिंक के जरिए फ्रॉड

by Manu
पार्ट टाइम जॉब ठगी

रोहतक, 17 जून 2025: हरियाणा के रोहतक जिले के रुड़की गांव में रहने वाली एक गृहिणी साक्षी, जिनके पति बायोमेडिकल इंजीनियर हैं, को साइबर ठगों ने पार्ट-टाइम जॉब का लालच देकर 11.99 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने पहले छोटी रकम जमा कराकर उसे दोगुना दिखाया, जिससे लालच में आई साक्षी ने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी।

12 मई 2025 को साक्षी को टेलीग्राम पर कनविका नाम से एक लिंक मिला, जिसमें पार्ट-टाइम जॉब का ऑफर था। उन्होंने शुरू में मना कर दिया, लेकिन 9 जून को फिर से मैसेज आया। ठगों ने लिंक के जरिए एक फॉर्म भरवाया और टूरिस्ट प्लेस के रिव्यू लिखने का काम बताया। पहले उन्होंने साक्षी के खाते में 872 रुपये डाले, जिससे

उनका भरोसा बढ़ा। फिर 10 हजार रुपये जमा करवाए और 17 हजार रुपये दिखाए। इस तरह ठगों ने 13 से 15 जून तक 6 बार में 11.99 लाख रुपये ठग लिए।

साक्षी की शिकायत पर साइबर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी देखे: Cyber Crime: फरीदाबाद में होटल बुकिंग के नाम पर 13 लाख की ठगी

You may also like