रबूपुरा, 04 सितंबर 2025: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक विधवा महिला ने अपने दामाद पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति की मृत्यु 2013 में हो गई थी, और उसने अपनी इकलौती बेटी की शादी 2018 में खुर्जा के एक गांव के युवक से की थी, जो सेना में जवान है।
महिला ने अपनी बेटी के सुखद भविष्य के लिए अपनी जमीन बेचकर शादी में 25 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन 2019 में एक घटना ने उसकी जिंदगी को उथल-पुथल कर दिया। पीड़िता के अनुसार, वह अपने दामाद के साथ कार से दिल्ली जा रही थी। रास्ते में एक होटल में खाना खाने के दौरान दामाद ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद होटल के कमरे में उसका यौन शोषण किया और इस दौरान अश्लील वीडियो भी बनाया।
जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो दामाद ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी और उसकी बेटी व उसके परिवार का जीवन बर्बाद करने की बात कही। इसके बाद वह बार-बार ब्लैकमेल करके पीड़िता को होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। डर और शर्मिंदगी के कारण पीड़िता लंबे समय तक चुप रही, लेकिन अब उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी देखे: बरेली: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 28 हजार रुपये का जुर्माना