मोगा में कनाडा भेजने के नाम पर करीब 2 करोड़ की ठगी, एक ठग गिरफ्तार

by Manu
मोगा ठगी

मोगा, 17 जून 2025: पंजाब के मोगा जिले के निहाल सिंह वाला में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां कनाडा में स्थायी नागरिकता (PR) का लालच देकर एक पूर्व कांग्रेस नेता इंद्रजीत गर्ग और उनके परिवार से 1.86 करोड़ रुपये ठग लिए गए।

इंद्रजीत गर्ग ने मोगा के SSP अजय गांधी को शिकायत में बताया कि बाघापुराना की ड्रीम बिल्डर्स इमिग्रेशन फर्म ने उन्हें कनाडा में कारोबार शुरू करने और परिवार सहित PR दिलवाने का झांसा देकर ठगी की। इस झूठे वादे के लिए उन्होंने फर्म को अलग-अलग किश्तों में चेक के जरिए 1.86 करोड़ रुपये दिए, जो उनके बेटे अभिनव गर्ग, बहू सोनल जिंदल और दो पोतियों सावनी व नीति गर्ग के लिए थे। लेकिन कई महीनों तक इंतजार के बाद न तो वीजा मिला और न ही उनकी रकम वापस की गई।

पुलिस जांच में पता चला कि इस ठगी के पीछे फर्म के मालिक नवजोत बराड़, उनके पिता कुलदीप सिंह और पत्नी प्रीतपाल कौर का हाथ है। पुलिस ने IPC की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और SPD बालकृष्ण सिंगला के नेतृत्व में नवजोत बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।

ये भी देखे: मोगा पुलिस ने 1 किलो हेरोइन और 2 मोटरसाइकिल के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार

You may also like