गुरदासपुर, 13 जून 2025: थाना कैंटोनमेंट पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए 11 लाख रुपये का कार लोन लेने के मामले में गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक निवासी अमृतपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
गुरदासपुर के नवेल्टी चौक स्थित एक बैंक के मैनेजर शौर्य गुप्ता ने बताया कि वह कई सालों से कार लोन मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं। कुछ साल पहले अमृतपाल सिंह उनके पास कार लोन के लिए आया था। उसने जो दस्तावेज जमा किए, उनके आधार पर उसे 11 लाख रुपये का लोन दे दिया गया। लेकिन कार मिलने के बाद अमृतपाल ने लोन की किश्तें चुकाने में आनाकानी की। जब बैंक ने उसके बताए पते पर जांच की, तो वहां कोई अमृतपाल सिंह नहीं मिला। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और इनकम टैक्स रिटर्न जैसे कागजात फर्जी थे। इसके बाद बैंक ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।
एएसआई जोगिंदर सिंह ने बताया कि अमृतपाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस को शक है कि इस तरह की धोखाधड़ी में कुछ बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बड़ा गिरोह फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंकों से पैसे हड़प रहा है। पुलिस ने बैंकों से इस तरह के मामलों में सख्ती बरतने की सलाह दी है ताकि जनता के पैसे को इस तरह की ठगी से बचाया जा सके।
ये भी देखे: Punjab News: गुरदासपुर में कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 25 लाख रुपये