फरीदाबाद, 29 जुलाई 2025: फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रहने वाले गोपाल सिंह के साथ लोन के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्हें मकान बनाने के लिए धन की आवश्यकता थी। इसी दौरान एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने 40 लाख रुपये का लोन दिलाने का वादा किया। गोपाल सिंह ने रुपये की जरूरत के चलते इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी।
आरोपित ने गोपाल सिंह से आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो मांगी और फिर फाइल चार्ज के नाम पर चार लाख रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद आरोपित ने गोपाल का नंबर ब्लॉक कर दिया, जिससे उन्हें ठगी का एहसास हुआ। गोपाल सिंह की शिकायत पर बल्लभगढ़ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में पता चला कि ठगों ने फर्जी दस्तावेजों और कॉल के जरिए गोपाल सिंह को झांसे में लिया।
ये भी देखे: Cyber Fraud: रिटायर नेवी अफसर को 24 घंटे तक किया डिजिटल अरेस्ट, फिर 6 लाख रुपये की ठगी