कानपुर, 05 सितंबर 2025: कानपुर के चकेरी में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, अश्लील फोटो वायरल करने और जबरन गर्भपात कराने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर चकेरी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता, जो चकेरी की रहने वाली है, ने बताया कि मई 2022 में उनकी शादी पनकी के एक युवक से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। महिला ने खुलासा किया कि वह दो बार गर्भवती हुई, लेकिन पति ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया।
इतना ही नहीं, पति ने कथित तौर पर उसकी तस्वीरों को एडिट कर अश्लील बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि जून 2025 में ससुराल वालों ने एकजुट होकर उसकी बुरी तरह पिटाई की और उसे घर से निकाल दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी देखे: अमरोहा में दहेज के लिए क्रूरता, पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, दिल्ली में जिंदगी-मौत की जंग