अमृतसर में CI ने पाक कनेक्शन वाले 2 तस्करों को 4 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा

by Manu
CI

अमृतसर, 29 सितंबर 2025: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान सीमा पार से चल रही नशा तस्करी की एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश कर दिया है। काउंटर इंटेलिजेंस (CI) अमृतसर की टीम ने दो कुख्यात तस्करों को 4 किलोग्राम हेरोइन के साथ धर दबोचा है। इस सफलता का श्रेय राज्य विशेष अभियान सेल (SSOC) को जाता है। अमृतसर थाने में NDPS एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ टोनी (अटारी, अमृतसर निवासी) और पवनबीर सिंह (गांव बासरके भैणी, अमृतसर) के रूप में हुई है। दोनों हेरोइन की खेप सप्लाई करने के लिए मोटरसाइकिल पर निकले थे। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये दोनों पाकिस्तान के मशहूर तस्कर राणा ‘किंग’ के इशारे पर काम कर रहे थे। राणा सीमा पार से ड्रोन की मदद से नशीले पदार्थ गिराता है।

डीजीपी ने कहा कि पूरा मॉड्यूल उजागर करने के लिए आगे-पीछे के सारे लिंक खंगाले जा रहे हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां व बरामदगी होने की पूरी उम्मीद है।

ये भी देखे: काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने 4 किलो हेरोइन सहित चार तस्कर को किया गिरफ्तार

You may also like