पटियाला जिले के 16 स्कूलों में हलका विधायकों ने पंजाब शिक्षा क्रांति के अंतर्गत 40 से ज्यादा विकास कार्य विद्यार्थियों को किये समर्पित

by TheUnmuteHindi
पटियाला जिले के 16 स्कूलों में हलका विधायकों ने पंजाब शिक्षा क्रांति के अंतर्गत 40 से ज्यादा विकास कार्य विद्यार्थियों को किये समर्पित

पटियाला, 8 अप्रैल : मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में, पंजाब शिक्षा क्रांति के अंतर्गत आज पटियाला जिले के 16 स्कूलों में 40 से ज्यादा विकास कार्य जिनमें लैबज, माडरन क्लास रूम, लाइब्रेरी चारदीवारी, बाथरूम आदि संपूर्णता प्रोग्राम करवाए गए। इस दौरान पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली, समाना के विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा, राजपुरा से नीना मित्तल, शुतराना से कुलवंत सिंह बाजीगर, घनौर से गुरलाल घनौर समेत सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा के पत्नी सिमरजीत कौर और पुत्र हरजशन पठाणमाजरा ने स्कूलों में भाग लिया। उन्हों ने स्कूलों में हो रहे विकास कामों के संपूर्ण होने पर कार्य विद्यार्थियों को समर्पित करते अध्यापकों और विद्यार्थियों की हौसला- अफजाई की गई। विधायकों ने कहा कि पंजाब शिक्षा क्रांति के अंतर्गत स्कूलों में बदलाव आने साथ पंजाब बदल रहा है।

विद्यार्थियों ने शैक्षिक प्रदर्शनियां, संस्कृतिक प्रोग्राम  पेश कर माता-पिता को प्रभावित किया

इस दौरान विद्यार्थियों ने शैक्षिक प्रदर्शनियां, संस्कृतिक प्रोग्राम और अन्य गतिविधियों पेश करते माता-पिता और आदरणिय सज्जनों को प्रभावित किया। इस तरह आज के यह प्रोग्राम शिक्षा क्षेत्र में चल रही तबदीली और सरकारी स्कूलों की विकास यात्रा की जिती जागती उदाहरण साबित हुए। जबकि हल्का सनौर के विधायक हरमीत सिंह पठाणमाजरा के प्रतिनिधिओं ने सरकारी प्राथमिक और हाई स्कूल घड़ाम के साथ-साथ सरकारी प्राथमिक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल भगवानपुर जटांं में हल्का शुतराना के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने सरकारी प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहर जछ, सरकारी प्राइमरी स्कूल सागरा, गुरु नानकपुरा और मतौली में उद्घाटन समागमों में शिरकत की। इन समागमों में जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी शिक्षा संजीव शर्मा, जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री शिक्षा पटियाला शालू मेहरा, डॉ. रविन्दरपाल शर्मा डिप्टी डीईओ, मनविन्दर कौर भुल्लर डिप्टी डीईओ, ब्लाक नोडल अफसरों, हलका शिक्षा कोआरडीनेटरों, विभाग के मीडिया कोआरडीनेटरों, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों के चेअरपरसनों, सदस्यों, अलग- अलग नगर कौंसिलों और नगर निगमों के प्रधानों और मेयर साहिबानों, म्यूूनिसिपल कौंसलरों, सरपंचों, पंचों आदि ने शिरकत की।

You may also like