अहम ऐलान : पुरातन भूत नाथ मंदिर के सामने बनेगी डबल लेन सडक़
– पटियाला में लगेगी डा. बी.आर. अम्बेडकर की 51 फुट ऊंची प्रतिमा
– विधायक कोहली ने एजेंडे के बाहर से लेकर आए डबल लेन सडक़ का प्रस्ताव
– पटियाला शहर के हर निवासी की समस्या को पहल के आधार पर हल किया जाएगा : अजीतपाल सिंह कोहली
पटियाला, 19 फरवरी : आम आदमी पार्टी की सरकार के नगर निगम पटियाला पर काबिज होने के बाद आज मेयर कुंदन गोगीया के नेतृत्व में हुए पहले जनरल हाऊस ने 47 मिनटों में एजेंडे में आए समूचे प्रस्तावों मोहर लगा दी। पहले हाऊस में विशेष तौर पर पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली भी शामिल हुए और विधायक कोहली ने आज एक अनोखी पहलकदमी करते नगर निगम के जनरल हाऊस की मीटिंग में एजेंडे से बाहर से पुरातन भूत नाथ मंदिर के सामने डबल लेन सडक़ बनाने का प्रस्ताव लेकर आए, जिसको सर्व सम्मति के साथ हाऊस ने के पास कर दिया।
जनरल हाऊस ने पटियाला में संविधान के निर्माता डा. बी. आर. अम्बेडकर की 51 फुट ऊंची प्रतिमा लगाने का भी ऐलान किया। जनरल हाऊस में कुल 10 प्रस्ताव लाए गए, जिनमें से बहुत से प्रस्ताव मुलाजिमों के साथ संबंधित थे, जिन पर विचार करके तुरंत के पास किया गया है। इनमें कुछ प्रस्ताव जिनमें मुलाजिमों की मौत हो चुकी थी, उन के परिवारों को नौकरी देने के भी थे। इसी तरह कई मुलाजिमों की नौकरियों को कन्फर्म किया गया, कई मैडीकल बिलों की अदायगी भी की गई।
इस मौके कई पार्षदों ने किन्नरों के रेट को तय करने के लिए जनरल हाऊस में गूंज उठाई और एक विशेष प्रस्ताव लाने के लिए बात कही। कई पार्षदोंं ने कहा कि खुशी के मौके पर किन्नरों को जो वाजिब बधाई है, दी जानी चाहिए परन्तु इस लिए रेट तय होने चाहिएं, कई पार्षदों ने अलग अलग सुझाव दिए, जिस पर मेयर कुंदन गोगीया ने कहा कि पहले किन्नरों के मेन नेताओं के साथ मीटिंग करके इसको तय कर दिया जायेगा।
इस मौके पार्षदोंं के लिए मुख्य मंत्री की हिदायतों के बाद विशेष स्टीकर जारी करने का फैसला किया गया है जिससे पार्षदों की कारों को कहीं भी मुश्किल न आए। इस सम्बन्धित पहले भी प्रस्ताव पास किया गया था परन्तु वह लागू नहीं था हो सका। अब इस पर दोबारा भी इम्पलीमैंट होगा।
अहम ऐलान : पुरातन भूत नाथ मंदिर के सामने बनेगी डबल लेन सडक़
पटियाला में लगेगी डा. बी.आर. अम्बेडकर की 51 फुट ऊंची प्रतिमा
183
previous post