अवैध धर्मांतरण देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश- सीएम योगी

by Manu
अवैध धर्मांतरण

लखनऊ, 12 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (12 जुलाई) को अपने सरकारी आवास पर श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित ‘श्री तेग बहादुर संदेश यात्रा’ के दौरान अवैध धर्मांतरण को देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और डर के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना संविधान और सामाजिक समरसता के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है। हाल ही में बलरामपुर में एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ, जो विदेशों से फंडिंग लेकर अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहा था। इस कार्रवाई में सामने आया कि धर्मांतरण के लिए रेट तय किए गए थे और 40 बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन-देन पकड़ा गया।

ये भी देखे: सीएम योगी के खिलाफ प्रयोग किया अपशब्द, वीड‍ियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

You may also like