ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बदलाव, डेरिल मिचेल बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज

by Manu
डेरिल मिचेल

चंडीगढ़, 19 नवंबर 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार दोपहर को वनडे और टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इसमें बड़ा फेरबदल हुआ है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने वनडे बल्लेबाजी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। यह न्यूजीलैंड के लिए 46 साल बाद का मौका है।

इससे पहले भारत के रोहित शर्मा नंबर-1 थे। मिचेल ने उनकी जगह ले ली। टेस्ट गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं।

मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 नवंबर को पहले वनडे में 119 रनों की पारी खेली। लेकिन कमर की चोट से वे बाकी सीरीज से बाहर हो गए। 1979 में ग्लेन टर्नर के बाद मिचेल न्यूजीलैंड के पहले वनडे नंबर-1 बल्लेबाज बने।

पाकिस्तान के बाबर आजम ने रावलपिंडी में श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी से छठा स्थान हासिल किया। मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने दो-दो अर्धशतक लगाकर क्रमशः 22वें और 26वें स्थान पर पहुंच गए।

अन्य बदलावों में पाकिस्तान के अबरार अहमद ने वनडे गेंदबाजी में 11 पायदान चढ़कर नौवां स्थान लिया। साउथ अफ्रीका के टेंबा बावुमा और भारत के कुलदीप यादव ने भी करियर बेस्ट हासिल किया। बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो 34वें और महमूदुल हसन जॉय 74वें स्थान पर पहुंचे।

ये भी देखे: ICC T20 Bowler Rankings: वरुण चक्रवर्ती बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज

You may also like