ICC ODI Rankings: स्मृति मंधाना कमाल, ICC वनडे रैंकिंग में दूसरा स्थान किया हासिल

by Manu
स्मृति मंधाना

नई दिल्ली, 13 मई 2025: ICC ODI Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन से ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। स्मृति मंधाना की अगुआई में भारत ने फाइनल में मेजबान श्रीलंका को हराकर ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम किया था। उनकी बल्लेबाजी इस जीत की सबसे बड़ी वजह रही।

मंधाना ने फाइनल में 101 गेंदों पर 116 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 342 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और 97 रनों से जीत हासिल की। इस प्रदर्शन ने उन्हें इंग्लैंड की नताली शिवर ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए 727 अंकों के साथ दूसरी रैंकिंग दिलाई। यह 2019 के बाद उनका सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग प्रदर्शन है।

ट्राई सीरीज में मंधाना ने 52.80 की औसत से 264 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहीं। अंतिम लीग मैच में उन्होंने 63 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी।

बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी भारतीय टीम ने दम दिखाया। स्नेह राणा ने फाइनल में चार विकेट झटककर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। उनकी शानदार गेंदबाजी ने उन्हें आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में चार पायदान की छलांग लगाकर 34वें स्थान पर पहुंचा दिया, जहां उनके 440 रेटिंग अंक हैं।

ये भी देखे: WTC फाइनल 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, देखें लिस्ट

You may also like