मानवीय लालसाओं ने पवन गुरु पानी पिता माता धरत महुत को बुरी तरह प्रदूषित कर दिया : बाबा बलबीर

by TheUnmuteHindi
मानवीय लालसाओं ने पवन गुरु पानी पिता माता धरत महुत को बुरी तरह प्रदूषित कर दिया : बाबा बलबीर

पटियाला, 31 मार्च : निहंग सिंहों की संस्था शिरोमणि पंथ अकाली बुड्ढा दल के मुखी ङ्क्षसह साहिब जत्थेदार बाबा बलबीर ङ्क्षसह अकाली 96 करोड़ी ने कुदरती वातावरण में हवा, पानी व धरती तीनों तत्व मनुष्य, जीव जंतुओं और बनसपती की जिंदगी के लिए अहम हैं। इनसे बिना किसी भी तरह की जिंदगी संभव नहीं। उनहोंने कहा कि यह कुदरत की मनुष्य को दी अनमोल दातें हैँ। मनुष्य ने आर्थिक वृद्धि व अपनी लालसाओं के लिए यह बहुमूल्य कुदरती स्त्रोत बुरी तरह प्रदूषित कर दिए हैं। साहिब श्री गुरु नानक देव जी ने इन कुदरती स्त्रोतों को गुरु, पिता व माता समान दर्जा दिया, पवन गुरु पानी पिता माता धरति महुत।। कुदरती स्त्रोत सिर्फ संभाले जा सकते हैं, बनाए नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि धरती को बर्बादी से बचाने के लिए कुदरती स्त्रोतों की संभाल जरूरी है।

You may also like