HRTC में ईमानदारी की मिसाल, HRTC ने पांच महीने बाद सुरक्षित लौटाया एक यात्री का पर्स

by Manu
HRTC नालागढ़

नालागढ़, 18 जून 2025: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के नालागढ़ डिपो ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की शानदार मिसाल पेश की है। करीब पांच महीने पहले दिल्ली के एक युवक का पर्स, जिसमें 5,000 रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज थे, नालागढ़ डिपो की एक बस में छूट गया था। बस के चालक और परिचालक को यह पर्स मिला, जिन्होंने बिना देर किए इसे नालागढ़ बस अड्डे के प्रभारी और मुख्य निरीक्षक फतेह मोहम्मद को सौंप दिया।

फतेह मोहम्मद ने बताया कि पर्स उन्हें पांच महीने पहले मिला था, जिसे उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से सुरक्षित रखा। चार दिन पहले जब उनकी नजर दोबारा दराज में रखे पर्स पर पड़ी, तो उन्होंने दस्तावेजों के आधार पर मालिक का पता लगाया और उससे संपर्क किया।

जब दिल्ली का वह यात्री नालागढ़ पहुंचा और सत्यापन के बाद उसे उसका पर्स वापस मिला, तो वह भावुक हो गया। उसने कहा, “मैंने सोच लिया था कि मेरा पर्स चोरी हो गया और अब कभी नहीं मिलेगा। लेकिन पांच महीने बाद नालागढ़ बस अड्डे से फोन आया, तो विश्वास ही नहीं हुआ। हिमाचल के लोगों की ईमानदारी के बारे में सुना था, आज उसे महसूस भी कर लिया। मेरे मन में ईमानदारी पर फिर से यकीन जगा है।”

ये भी देखे: Himachal News: HRTC के कर्मचारियों मिला वेतन, पेंशन का अब भी इंतजार

You may also like