लिंक एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: खाटू श्याम दर्शन से लौट रहे श्रद्धालु की मौत, सात घायल

by Manu
हादसा

गोरखपुर,03 अगस्त 2025: गोरखपुर के खजनी क्षेत्र में लिंक एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। खाटू श्याम के दर्शन कर कुशीनगर लौट रहे श्रद्धालुओं की अर्टिगा कार (UP52 BH 3555) को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कुशीनगर के पटहेरवा निवासी रमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

हादसा सुबह करीब 4:45 बजे सिकरीगंज रोड के पास हुआ, जब रमाशंकर अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ तीन दिन की खाटू श्याम यात्रा पूरी कर घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर खजनी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।

थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है, जिसके चालक ने हादसे के बाद भागने की कोशिश की। मामले की जांच जारी है।

ये भी देखे: UP News: मैनपुरी में भीषण कार हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

You may also like