अनमोल बिश्नोई पर गृह मंत्रालय का सख्त आदेश, एक साल तक फिजिकल कस्टडी पर रोक

by Manu
अनमोल बिश्नोई

चंडीगढ़, 12 दिसंबर 2025: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर आई है। गृह मंत्रालय ने एक साल तक किसी राज्य पुलिस या जांच एजेंसी को उनकी फिजिकल कस्टडी लेने पर रोक लगा दी। एनआईए सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी बताती है कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। अनमोल को तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा। कोई एजेंसी पूछताछ करनी चाहेगी तो जेल आकर करनी पड़ेगी।

यह आदेश भारतीया न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 303 के तहत जारी हुआ। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई पर भी यही प्रतिबंध लगाया गया था। एनआईए के विशेष लोक अभियोजक राहुल त्यागी ने कहा कि अनमोल के मामलों में जांच पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लेकिन ट्रांजिट जोखिमों से बचाने के लिए तिहाड़ में ही रखा जाएगा।

ये भी देखें: अनमोल बिश्नोई अमेरिका से डिपोर्ट होकर दिल्ली पहुंचा, एनआईए ने गिरफ्तार किया

You may also like