हिंदू तख्त मुखी महामंडलेवर ब्रह्मा नंद गिरी पर हुआ कातिलाना हमला

by TheUnmuteHindi
हिंदू तख्त मुखी महामंडलेवर ब्रह्मा नंद गिरी पर हुआ कातिलाना हमला

पटियाला, 22 मार्च : श्री काली माता मंदिर के मैन गेट पर डिप्टी कमिश्नर पटियाला और एस. एस. पी. पट्याला को छोडऩे पहुंचे हिंदु तखत प्रमुख महामंडलेवर ब्रह्मा नंद गिरी महाराज पर उस समय कुछ व्यक्तियों ने कातिलाना हमला कर दिया जब वह उपरोक्त आई. ए. एस. और आई. पी. एस. अधिकारियों को रवाना कर चुके थे। उक्त कातिलाना हमले सम्बन्धित जानकारी देते ब्रह्मा नंद गिरी ने बताया कि जिन व्यक्तियों की तरफ से उन पर हमला किया गया है, उनमें 25- 30 के करीब व्यक्ति शामिल हैं, जिन के पास तेजधार हथियार भी थे। ब्रह्मा नंद गिरी महाराज ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि श्री काली माता मन्दिर की दीवार में कुछ व्यक्तियों की तरफ से मिले दड़े सट्टे ओर चिट्टे का धंधा किया जा रहा है, जिस की उन की तरफ से विरोधता की गई थी के कारण ही यह हमला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले को ले कर ही जिला पुलिस प्रशासन पहले ही राउंड पर आया हुआ था। ब्रह्मा नंद गिरी ने उक्त व्यक्ति पर शहर अंदर पैसे ले कर नामी व्यक्तियों पर जानी हमले करने का आदी होने का दोष लगाते बताया कि हमलावर का पिछला रिकार्ड भी क्रिमिनल है, जिस सम्बन्धित पटियाला पुलिस को जानकारी भी है परन्तु उनके मुताबिक इस हमले पीछे किसी एजेंसी का हाथ है जो पुलिस की इनकुआरी के बाद पता लगेगा।

इस मौके शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रधान पवन गुप्ता और हिंदु तख़्त के राष्ट्रीय उप प्रधान एडवोकेट रजिन्दरपाल आनंद की तरफ से एस. एस. पी. पटियाला को तरुंत दोषियों पर कार्यवाही करने की माँग की गई और कहा गया कि हमला पूरे हिंदु समाज पर हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि हिंदु तख़्त प्रमुख महामंडलेवर की सुरक्षा ही नहीं तो आम आदमी भी शहर अंदर सुरक्षित नहीं है। उनकी तरफ से मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान को इस मामले अंदर दखल देने की अपील की गई और साथ ही कहा गया कि यदि दोषियों को कार्यवाही करके बनती सजा नहीं दी गई तो हिंदु जत्थेबंदियां एक बड़ा संघर्ष पूरे पंजाब अंदर करेंगी। इस मौके सैंकड़े सनातनियों के भव्य एकत्र को संबोधन करते ब्रह्मा नंद गिरी महाराज ने कहा कि वह सनातन की सेवा दिन रात करते रहेंगे परन्तु वह किसी भी तरह से इन गैंगस्टरों से डरने वाले नहीं हैं। इस मौके राजेश केहर प्रधान सुरक्षा समिति, गुरिन्दर जगी, राजीव बब्बर, बिक्रम भल्ला, सुरेश पंडित, बंटी बाबा, विकास शर्मा, सरवण कुमार, रविन्द्र सिंगला, राहुल बडूंगर, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, भुपिन्दर दादा, ईश्वर शर्मा, स्वतंत्रता पासी के अलावा अन्य भी कई बड़ी संख्या में मौजूद थे।

You may also like