Himachal: नदी-नालों के किनारे अब नहीं बनेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

by Nishi_kashyap
शिक्षा विभाग

शिमला,17 जुलाई, 2025: स्कूलों को लेकर हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के लिए आपको बतादें की अब नदी-नालों के आस -पास स्कूल भवनों का निर्माण नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके ख़िलाफ़ पूरी तरह से रोक लगा दी है। बीते दिनों पूर्व इस संदर्भ में रिपोर्ट माँगी गई थी कि नदी-नालों के समीप कितने स्कूल भवन बने हुए हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि भविष्य में स्कूल भवनों को नदी-नालों के नजदीक न बनाया जाए।

आपदा की चपेट में आए 113 विद्यालय

हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा से इस बार काफी संख्या में स्कूल भवन प्रभावित हुए हैं। बतादें की करीब 113 स्कूल भवन आपदा के बीच चपेट में आए हैं जिनमें से 10 स्कूल भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। मिडिया अधिकारियों से बातचीत के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से बादल फटने की घटनाएँ लगातार हो रही है। उसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने नदी-नालों के आस-पास स्कूल भवन बनने पर पूरी रोक लगा दी है।

2023 में आई आपदा का पैसा 2025 में मिल रहा

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2023 में आई आपदा के समय हिमाचल प्रदेश को काफी मदद की जरूरत थी, लेकिन वर्ष 2025 में पैसा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब मदद की जरूरत हो तो उस समय ही केंद्र को मदद करनी चाहिए। आपदा में सरकारी स्कूलों को भी काफी नुक्सान हुआ है और वह जल्द ही सिराज का दौरा करेंगे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि करीब 10 स्कूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और इन स्कूलों को जल्द शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़े: Kangra News: पैराग्लाइडिंग हादसे में गुजरात के पर्यटक की मौत

You may also like