ऊना, 02 जून, 2025: हिमाचल प्रदेश के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। नंगल कलां वार्ड-1 के बाबा बालक नाथ मंदिर में भंडारे के दौरान 40 साल पुराना काकड़ का पेड़ जड़ समेत उखड़कर गिर गया।
इस हादसे में 14 साल के वंश, पुत्र राज कुमार, की मौके पर ही मौत हो गई, जो मंदिर में झाड़ू लगा रहा था। उसके ताया मोहन लाल भी पेड़ की चपेट में आकर घायल हो गए, जिन्हें हरोली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को आए तूफान ने पेड़ की जड़ें कमजोर कर दी थीं, जिसके चलते यह हादसा हुआ। टाहलीवाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वंश के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है, और भंडारा कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया। पुलिस भी अब मामले में आगे जांच और कारवाई कर रही है।