हरियाणा के इस जिले से खाटू श्याम और सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए शुरू होगी हैलीकॉप्टर सेवा

by Nishi_kashyap
हैलीकॉप्टर सेवा

हरियाणा,19 जून 2025: हरियाणा वासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बतादें की हिसार जिले से खाटू श्याम और सालासर धाम जाने वाले यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार ये सेवा जल्द ही शुरू होगी। गुरुग्राम से पहले हिसार हवाई अड्डे से ये सेवा हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। इसके लिए राजस्थान सरकार ने मंजूरी देदी है।

हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू होने से समय की होगी बचत

सड़क मार्ग से हिसार से सालासर धाम जाने के लिए साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगता है और खाटू श्याम जाने के लिए चार से पांच घंटे की लंबी दुरी तय करनी पड़ती है। हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को केवल एक घंटा लगेगा। जिससे समय की भी बचत होगी।

धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विपुल गोयल ने बताया की हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए सरकार योजाना बना रही है। इसके लिए अगले महीने राजस्थान सरकार के नेतृत्व में बैठक आयोजित की जाएगी। इस हेलीकॉप्टर सेवा के शुरू होने के बाद हरियाणा और राजस्थान के बीच धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़े: बिहार के इस ज़िले में पहुंचेंगे PM मोदी, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए पुख्ता इंतजाम

You may also like