19
पटना, 23 सितंबर : अवैध बालू की खनन को लेकर दो गुटों में जमकर गोलियां बरसी, इस दौरान नदी किनारे पर मछलियां पकड़ रहे एक युवक की मौत होने का भी समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार पटना जिले के बिहटा में सोमवार को अहले सुबह करीब छह बजे अमनाबाद सोन नदी में अवैध बालू खनन को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की गई। इस दौरान, नदी में मछली पकड़ रहे एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अमनाबाद निवासी भुअर महतो के पुत्र अमरजीत महतो के रूप में हुई है। घटना से क्षेत्र में दहशत कायम हो गया। वहीं, गांव वालों ने आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को काबू करते कार्रवाई आरंभ कर दी।