15
हाथरस, 04 नवंबर 2025: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के एवरनपुर गांव के एक परिवार ने अपने बेटे को नशा छुड़ाने के लिए जंजीरों से बांध दिया. रविवार को वह किसी तरह भाग निकला और बाजार पहुंच गया। वहां लोगों ने उसके पैरों में बंधी लोहे की जंजीर देखें। तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस परिजनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।
मामला थाना हाथरस गेट क्षेत्र के एवरनपुर गांव का है। गांव निवासी सुभाष लंबे समय से नशे की गिरफ्त में था। परिवार ने कई बार समझाने और इलाज कराने की कोशिश की। हताश परिजनों ने आखिरकार उसे घर में कैद कर उसके पैर में भारी जंजीर बांध दी।
ये भी देखे: हाथरस के नौखेल में बुर्का पहने किन्नर की पिटाई, पुलिस ने बचाया, जांच शुरू