Haryana News: अंबाला में तैनात किया गया भारी पुलिस बल, जानिए क्या है मामला

by Nishi_kashyap
भारी पुलिस बल

अंबाला,10 जुलाई, 2025: हरियाणा के अंबाला जिले में नगर परिषद ने अवैध रूप से निर्माण की जा रही निजी स्कूल की बिल्डिंग पर कारवाई की। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात किया गया। अंबाला छावनी में एक निजी स्कूल द्वारा अवैध रूप से बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। नगर परिषद की टीम मौके पर पहुँची और अवैध रूप से बनाई जा रही बिल्डिंग पर कार्रवाई की।

मौके पर मौजूद नगर परिषद के सेक्रेटरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर टीम पहुँची है और कारवाई की जा रही है। इससे पहले स्कूल को नोटिस दिया गया था। वही ड्यूटी मजिस्ट्रेट का कहना है की इस कारवाई के लिए उन्हें बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है ताकि कोई भी कानून को अपने हाथ में न ले सके।

स्कूल की प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्रवाई से पहले उन्हें किसी प्रकार का कोई नोटिस जारी नहीं किया गया। उनका कहना है की उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए था।

यह भी पढ़े: हरियाणा में इन स्कूलों पर होगी कार्रवाई, शिक्षा विभाग की सख़्त चेतावनी

You may also like