Haryana news: गुड़गांव में चेन स्नेचिंग गैंग एक्टिव, पिछले 48 घंटे में चार वारदात

by Manu
महेंद्रगढ़ पुलिस

गुड़गांव, 29 जुलाई 2025: गुड़गांव में चेन स्नैचिंग की घटनाएं फिर से बढ़ गई हैं, जिससे शहरवासियों में डर का माहौल है। पिछले 48 घंटों में चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेन छीनने की वारदातें हुई हैं। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है।

पहली घटना सेक्टर-29 थाना क्षेत्र में हुई, जहां विकास उपवेजा ने बताया कि 27 जुलाई को लेजरवैली पार्क के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। दूसरी घटना सुशांत लोक में हुई, जहां आशीष कुमार ने शिकायत की कि वह व्यापार केंद्र गए थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन छीनकर भाग गए।

इसी तरह, सदर थाना क्षेत्र में सेक्टर-48 की स्वीटी गुप्ता ने बताया कि ओलिव अपार्टमेंट के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन छीन ली। वहीं, सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में सेक्टर-57 की विद्या सिंह ने शिकायत की कि बाइक सवार बदमाशों ने उनकी चेन छीनकर फरार हो गए।

पुलिस ने इन सभी मामलों में भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किए हैं और दावा किया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन चल रही है।

ये भी देखे: पलवल STF को बड़ी कामयाबी, कुख्यात गैंगस्टर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

You may also like