हरियाणा: नायब सैनी ने पहलगाम हमले में शहीद हुए नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से की फोन पर बात

by Manu
नायब सैनी

चंडीगढ़, 23 अप्रैल 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जिसमें 28 लोगों की जान गई। उन्होंने इसे कायराना कृत्य करार देते हुए कहा कि देश इस दुखद समय में एकजुट है और आतंकवाद के सामने न डरेगा, न झुकेगा। उन्होंने हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। नायब सैनी ने कहा, “नागरिकों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और हम उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।”

मुख्यमंत्री ने इस हमले में शहीद हुए करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से भी फोन पर बात की। उन्होंने परिवार के दुख में साथ देने का भरोसा दिलाया और कहा कि हरियाणा सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ है।

इस हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। सुरक्षा बलों ने इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है, और केंद्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है।

ये भी देखे: पहलगाम आतंकी हमला: यह पीएम मोदी का भारत है, जहां किसी को बख्शा नहीं जाता- अनिल विज

You may also like