चंडीगढ़, 28 मई 2025: हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। इसलिए सरकार ने अब एडवाइजरी जारी की है। आपको बता दे कि, मंगलवार, 27 मई 2025 को प्रदेश में तीन नए केस सामने आए, जिनमें एक फरीदाबाद और दो गुरुग्राम से हैं। इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हो गई है। इन सभी मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है और सभी होम आइसोलेशन में हैं, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
इस बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क करते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सभी अस्पतालों को फ्लू कॉर्नर स्थापित करने, पर्याप्त बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, और अन्य जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE), N-95 मास्क, रिएजेंट किट, और वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (VTM) का पर्याप्त स्टॉक रखने को कहा गया है।
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. आरती सिंह राव ने कहा कि सरकार पूरी तरह सतर्क है और स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के साथ भी तैयारियों को लेकर बैठकें की जा रही हैं।


ये भी देखे: फिर सताने लगा कोरोना का डर, महाराष्ट्र में 66 नए मामले, कोविड से अब तक 11 लोगों की मौत