92
चंडीगढ़, 15 जुलाई 2025: हरियाणा सरकार ने भविष्य विभाग के सुचारु संचालन के लिए एक अहम कदम उठाया है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, विभाग के महानिदेशक या निदेशक की अनुपस्थिति में कामकाज को बेहतर ढंग से चलाने के लिए लिंक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
इसके तहत विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक/निदेशक को लिंक अधिकारी-1 और नागरिक उड्डयन सलाहकार को लिंक अधिकारी-2 बनाया गया है। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि छुट्टी, प्रशिक्षण, दौरे, चुनाव ड्यूटी, स्थानांतरण या रिटायरमेंट जैसे कारणों से अधिकारियों की अनुपस्थिति में विभाग का काम प्रभावित न हो।
ये भी देखे: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 7 शहरों को बनाया जाएगा स्मार्ट सिटी